संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव द्वारा जनपद के खाद बीज पेस्टीसाइड की 6 दुकानों मे छापेमार की कार्यवाही की गयी। जिसमे धनघटा की प्रदीप बीज भंडार तथा भारती खाद भंडार मे एक्सपायारेड पेस्टीसाइड रखा हुआ पाया गया, इनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। आईएफ0एफ0डी0सी0 केंद्र अलीनगर अपना बिक्री रजिस्टर नही दिखा सके एवं रेट बोर्ड भी भरा नही पाया गया इनको भी चेतावनी जारी किया गया। साधन सहकारी समिति शनिचरा बाजार बंद पाया गया। सतगुरु खाद भंडार, साईं बीज भंडार, पी0सी0एफ0 केंद्र भी चेक किये गये।
कृषि विभाग द्वारा छः दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही ।
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं