संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव द्वारा जनपद के खाद बीज पेस्टीसाइड की 6 दुकानों मे छापेमार की कार्यवाही की गयी। जिसमे धनघटा की प्रदीप बीज भंडार तथा भारती खाद भंडार मे एक्सपायारेड पेस्टीसाइड रखा हुआ पाया गया, इनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। आईएफ0एफ0डी0सी0 केंद्र अलीनगर अपना बिक्री रजिस्टर नही दिखा सके एवं रेट बोर्ड भी भरा नही पाया गया इनको भी चेतावनी जारी किया गया। साधन सहकारी समिति शनिचरा बाजार बंद पाया गया। सतगुरु खाद भंडार, साईं बीज भंडार, पी0सी0एफ0 केंद्र भी चेक किये गये।
कृषि विभाग द्वारा छः दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही ।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।