डीएम ने जनपदवासियों से किया अपील, 15 अगस्त 2024 के दिन हम सब श्रमदान कर अपने आसपास स्वच्छता अभियान में शामिल होकर स्वयं करेंगे साफ-सफाई, वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अधिक से अधिक करेंगे वृक्षारोपण।
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में गौरवशाली इतिहास, त्याग, बलिदान और राष्ट्रीय एकता की याद दिलाने वाला 78वां स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 को जनपद में परम्परागत रूप से हर्षाेल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनायें जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में यह परम्परा रही है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिन भर विविध कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसके लिए विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रमों के सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गयी है। इस हेतु सभी सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 15 अगस्त के कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। जनपद में प्रातः 06 से 08 बजे तक प्रार्थना एवं प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात सभी सरकारी/गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 08 बजे फहराया जाएगा। यह आयोजन जिला मुख्यालय, तहसील, विकास खण्ड, एवं ग्राम पंचायत, स्तर पर किया जाएगा, उसमें ज्यादा से ज्यादा लोगो को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़िया बांध कर फहराया जा सकता हैै। तिरगें झण्डें के अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान के भावपूर्ण गायन की व्यवस्था की गयी है। सांयकाल सूर्यास्त होने से पहले राष्ट्रीय ध्वज को उतारने की भी व्यवस्था की जाएगी।जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहीद स्मारकों पर साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए 15 अगस्त को निश्चित समय पर ध्वजारोहण की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाएं।जिलाधिकारी ने कहा कि यद्यपि हम सब प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मानते हैं फिर भी इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के दिन दो महत्वपूर्ण कार्यों जिसमें श्रमदान के आधार पर वृहद स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान को शामिल किया जाएगा, जिसमें हम सब मिलकर स्वयं अपने जनपद में जन सहभागिता के साथ श्रमदान कर जनपद के प्रत्येक गांवों एवं शहर के सभी वार्डों में साफ-सफाई का कार्य करेंगे, जिसकी सूचना से स्थानीय मा0 जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा दिया जाए। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के द्वारा स्वेच्छा से वृहद वृक्षारोपण अभियान में अभियान की श्रृंखला में 15 अगस्त को भी अलग-अलग जगह पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि अपने-अपने स्तर से श्रमदान करते हुए अपने आसपास के स्वच्छता अभियान में अवश्य प्रतिभाग करें तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की सफलता हेतु संबंधित अधिकारियों को 15 अगस्त के दिन सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता आदि को सुनिश्चित किए जाने के संबंध में भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण इलाकों में मुख्य विकास अधिकारी एवं नगर पालिका/नगर पंचायत में अपर जिलाधिकारी को इसकी निगरानी के साथ-साथ स्वयं उपस्थित रहकर कार्यों को संपन्न करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि ध्वजारोहण के समय सभी विभागाध्यक्ष इस बात का ध्यान देगें कि झंडा कटा-फटा न हो, साफ-सुथरा हो, किसी भी दशा में झंडा उल्टा न टंगने पाये और न ही समय से पूर्व फहराया जाए। इसका उल्लघन दण्डनीय होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता, समाजिक समरसता, तथा सम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा, ध्वजारोहण के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास तथा देश पर शहीद हुए देश भक्तो के जीवन की प्रेरक प्रसंग दोहराये जाएंगे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय एकता का संकल्प भी सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थों के साथ लेगें। प्रातः 08ः30 बजे से अन्तर्विभागीय समन्वय बनाते हुए आवश्यकतानुसार वृक्षों को रोपित किया जाएगा। प्रातः 09ः30 से 11 बजे तक अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद के पर्यवेक्षण में पालिका कर्मियों द्वारा पालिका कार्यालय से विभिन्न वार्डाे में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश दिये गये है। इसमें श्रमदान के आधार पर आम जनमानस, स्वयं सेवी संस्थाओं, रोटरी क्लब सहित अन्य स्वैच्छिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। शहीद स्मारक स्थलों पर प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक शहीदों, देश भक्तों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन के प्रेरक प्रसंगों से उपस्थित जनों को अवगत कराया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय चेतना विकसित हो। शिक्षण संस्थानों में स्कूली बच्चों का खेल-कूद, वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षण सहित अन्य सम्बंधित प्रधानाचार्याे को निर्देशित किया गया है। अपरान्ह 12ः30 बजे से कबीर जन सेवा संस्था एवं व्यापार मण्डल से सौजन्य से फल आदि का वितरण कराया जाएगा। सायं 5:00 से 7:00 तक मेहदावल चौराहे पर सार्वजनिक सभा का आयोजन तथा 7:30 बजे शाम को कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि हमारे देश का राष्ट्रध्वज हमारे सम्मान का प्रतीक है इससे हम लोगो की संवेदना जुड़ी है हम सबको देश में एकता, अखण्डता और आपसी भाई चारे की भावना को बलवती बनाने में राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से बच्चों एवं युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित करानी है ताकि बच्चों एवं युवाओं में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आदर, सम्मान एवं देश प्रेम की भावना का विकास हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कहीं पर भी राष्ट्रीय ध्वज/तिरंगा झण्डा का किसी भी रूप में अपमान करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने आश्वस्त किया किया कि हर स्तर पर पुलिस बल की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। उन्होंने सभी से अपील किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों या भ्रामक अथवा आपत्तिजनक सूचना फैलाने वालों के बारे में तत्काल सूचित करें, उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने स्वतंत्रता दिवस को परंपरागत एवं हर्षाेल्लास के साथ सफलतापूर्वक मनाए जाने के संबंध में पूरे दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की मिनट टू मिनट रूपरेखा से सभी को अवगत कराया तथा विभिन्न बिंदुओं पर प्राप्त सुझावों के अनुसार कार्यवाही किए जाने हेतु आश्वस्त किया। व्यापारी नेता सर्वदानंद पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार शिव कुमार गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव आदि ने स्वतंत्रता दिवस को हर्षोउल्लास पूर्वक मनाये जाने हेतु अपने-अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ रामानुज कनौजिया, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केशरवानी, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी ,उपजिलाधिकारी धनघटा रमेश चन्द्र, अपर उपजिलाधिकारी अरूण कुमार, डॉ सुनील कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चन्द्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, प्राधानाचार्या राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद डॉ सबीहा मुमताज, प्राधानाचार्य हीरालाल इंटर कालेज राम कुमार सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित खण्ड विकास अधिकारी अधिशाषी अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।