Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

शासन द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय बाल संरक्षण अभियान

Spread the love

साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार

शासन द्वारा चलाए जा रहे मा0 राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा बाल श्रम और किशोर श्रम मुक्त अभियान के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 09.07.2024 को श्रम विभाग और थाना एएचटी की संयुक्त टीम द्वारा थाना तमकुहीराज व पटहेरवा क्षेत्र के अंतर्गत बाजार में संचालित दुकानों, होटलों की चेकिंग की गई अभियान के दौरान श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलांकृता उपाध्याय द्वारा 10 सेवा नियोजक के विरूद्ध निरीक्षक टिप्पणी काटी गई, बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में दुकानदारों को अवगत कराया एवं हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार बच्चों से बाल श्रम ना करायें यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं तो विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में अभियान के दौरान महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया। अभियान के दौरान थाना एएचटी प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, महिला कांस्टेबल अनुराधा सिंह, चालक हेड कांस्टेबल धनपाल मौजूद रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon