अरविन्द कुमार
साफ़ संदेश कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा महादेव में नारायणी नदी के कटान से लोग त्रस्त एवं भयभीत हैं।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंप कर नारायणी नदी के तट पर बसे महादेवा गांव के लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने ज्ञापन में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए कहा है कि अपार दुख के साथ आपके संज्ञान में इस बात को लाना परम आवश्यक है कि कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत महादेवा गांव में गंडक नदी के खतरनाक जलस्तर बढ़ जाने से एक-एक करके घर, मकान, ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल, आम जनमानस के रहने के लिए एकमात्र रिहाइशी झोपड़ियां गांव बगीचा शौचालय खलिहान आदि नदी की धारा में समाते जा रहे हैं अब तो समूचे महादेवा गांव के विषेशपुर टोला का अस्तित्व ही समाप्त होने के कगार पर है इस संदर्भ में लगातार 2 वर्षों से अधिक समय से स्थानीय प्रशासन से लेकर सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड के उच्च अधिकारियों सहित सभी आला अधिकारियों को महादेवा गांव की लिखित रूप से अवगत कराया गया है परंतु अब तक सभी अधिकारी मौन व्रत पर हैं इधर गांव के लोगों का दिन-रात भ्रम के साए में गुजर रहा है इसलिए आपको अवगत कराना है कि महादेवा गांव की समस्त लोगों को बचाने के लिए नदी में स्थाई बन्दोबस्त बनाया जाए या महादेव गांव के लोगों को आवास सहित ऊंचे स्थान पर बसाने की योजना बनाई जाए l भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे कर न्याय की गुहार लगाई है l
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित