Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आईजी बस्ती द्वारा रेंज के जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक समीक्षा गोष्ठी,संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।

Spread the love

संत कबीर नगर। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के एसपी के साथ मासिक समीक्षा गोष्ठी की गयी । पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा गोष्ठी मे निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये ।, लगातार 03 माह तक बिना सूचना के गैरहाजिर चल रहे अधि0/कर्म0गण को निलम्बित किया जाये ।, मेडिकल बोर्ड गठित कराकर बीमार चल रहे अधि0/कर्म0गण की रिपोर्ट प्राप्त कर मेडिकल लीव स्वीकृत किया जाये ।, प्रारंभिक जांच 15 दिन के अन्दर समाप्त किया जाये ।, समस्त 14(1) की कार्यवाही का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये ।, 01 मार्च 2024 से पूर्व की सभी प्रारंभिक जांचे एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित की जाये व सामान्य प्रारंभिक जांच निरीक्षक स्तर के अधिकारी से भी करायी जाय ।, जिन अधि0/कर्म0गण का स्थानान्तरण किया गया है,उनको कार्यमुक्त कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाये ।, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के समस्त प्रकरण निस्तारित कर ,बिल ट्रेजरी भेजकर यथाशीघ्र भुगतान करायें । , कैशलेश हेल्थकार्ड शत-प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें।, भविष्य में होने वाले कार्यों के प्रस्तावों को अप्रुवल हेतु 30 जून 2024 तक भेज दिया जाये, हर महीनें एकाउण्ट की समीक्षा की जाये व समस्त कार्य डी0जी0 सर्कुलर के अनुसार ही करायें जाये ।, फेसबुक,एक्स व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर फालोवर्स की संख्या बढायी जाये ।, IGRS की फीडबैक आपत्तिजनक है, सुधार किया जाये ।, मृतक आश्रित के सेवायोजन से संबंधित लम्बित प्रकरणों, नवीन प्रस्तावित थाना चौकी के सम्बन्ध में कार्यवाही, ग्राम चौकीदारों की नियुक्ति के सम्बन्ध में कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण की जाये ।, नोमिनल रोल में समस्त अधि0/कर्म0गण का डाटा यथाशीघ्र फीड करा दिया जाये जिससे परिचय पत्र समय से तैयार किया जा सके । उक्त गोष्ठी में एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर प्राची सिंह व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon