Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ से युवक का शव बरामद हत्या की आशंका

Spread the love

रिपोर्ट – अश्विनी कुमार पाण्डेय

संत कबीर नगर। महुली थाना के स्थानीय कस्बा स्थित पेट्रोल पंप के सामने झाड़ से बुधवार को महुली पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान अरविंद राजभर पुत्र स्वर्गीय राम सुभग राजभर ग्राम मड़हा राजा टोला परसौना थाना महुली के रूप में हुई। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । शव के शरीर पर चोट के निशान पाए जाने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ।समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। समाचार के अनुसार महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मड़हा राजा टोला परसौना निवासी 25 वर्षीय अरविंद पुत्र स्वर्गीय राम सुभग रोज की भांति मंगलवार को सुबह घर से मजदूरी करने निकला था । परिजनों के अनुसार शाम 5:00 बजे वह गांव आया था। देर शाम वह महुली कस्बा की ओर निकला । परिजनों के अनुसार रोजाना रात में वह 9 बजे घर आता था। मंगलवार को वह जब देर रात तक घर नहीं आया तो उसके बड़े भाई सुरेन्द्र की पत्नी ने मोबाइल से उससे बात करना चाहा तो मोबाइल की घंटी ही नहीं बज रही थी। परिजन पूरी रात इधर उधर ढूंढते रहे। और सुबह तक घर वापस नहीं आया। इसी बीच किसी ने जारी मोबाइल परिजनों को सूचना दी । परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा उसका दाहिना हाथ पीछे की तरफ दबाया हुआ था। सर में काफी चोट लगी हुई थी। जमीन पर रक्त सर्व भी हुआ था । तथा उसका मोबाइल टूटा पड़ा था। इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि उसे किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी । फिर ऐसा कैसे हुआ उसके शरीर पर चोट के निशान से लोगों ने हत्या की आशंका जताई है । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । परिजनों ने यह भी बताया कि अरविंद की शादी एक वर्ष पूर्व ग्राम दमया परसा थाना कलवारी जनपद बस्ती में हुई थी। उसकी पत्नी 10 दिन पूर्व पति की आदत खराब होने की वजह से उसे छोड़कर चली गई थी। तभी से वह काफी परेशान रहता था । और नशा भी करने लगा। इसी दौरान बृहस्पतिवार की सुबह उसके मौत होने की खबर परिजनों को मिली। थाना अध्यक्ष महुली सतीश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon