रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
(धनघटा) संत कबीर नगर।अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 383/2024 धारा 147/148/332/333/353/427 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट के मामले में वाँछित 03 नफर अभियुक्तगण 1.संतलाल यादव पुत्र स्व0 मिठ्ठू 2.कृष्णचन्द्र यादव पुत्र स्व0 राजमन 3.हेमन्त यादव पुत्र गौरीशंकर निवासीगण सेवईपार थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को शनिचरा बाजार से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण1. संतलाल यादव पुत्र स्व0 मिठ्ठू 2. कृष्णचन्द्र यादव पुत्र स्व0 राजमन 3. हेमन्त यादव पुत्र गौरीशंकर निवासीगण सेवईपार थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।संक्षिप्त विवरण विदित हो कि दिनांक 18.06.2024 को नायब तहसीलदार धनघटा श्री हरेराम यादव मय राजस्व निरीक्षक मय लेखपाल के सुरक्षार्थ थाना धनघटा से उ0नि0 आशुतोष मणि त्रिपाठी, हे0का0 प्रमोद कुमार राय, का0 आशीष शुक्ला के ग्राम सेवईपार में रास्ते के पैमाईश हेतु पहुंचे थे कि मुन्नीलाल पुत्र लच्छन के घर के सामने बने खडन्जे पर संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटवाया जा रहा था तभी पृथ्वी उर्फ अभिषेक पुत्र सुरेन्द्र निवासी गरथवलिया थाना धनघटा जो ग्राम सेवईपार में रिश्तेदारी में अपने मामा के घर आया हुआ था अपने अन्य सहयोगी हेमन्त पुत्र गौरीशंकर, सुनील व बबलू पुत्रगण कृष्णचन्द्र, सन्तलाल पुत्र मिट्ठू, कृष्णचन्द पुत्र स्व0 राजमन निवासीगण सेवईपार थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर एकराय होकर लाठी, डन्डा, खन्ती व फावड़ा लेकर एकत्र हो गये व राजस्व टीम व पुलिसकर्मियों से विवाद करने लगे । उक्त लोगो को काफी समझाया गया परन्तु नही मान रहे थे इसी दौरान और उग्र होकर गाली गलौज करते हुये धक्का मुक्की करने लगे तथा 10,15 अज्ञात लोगो द्वारा पुलिस टीम व राजस्व टीम पर हमला कर दिये जिससे मौके पर अफरा तफरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी । सहयोगी पुलिस कर्मी मुख्य आरक्षी प्रमोद राय मौके पर गम्भीर रूप से चोट आने के कारण असहाय स्थिति में गिर गये । उक्त लोगो के धक्का मुक्की से हे0का0 प्रमोद राय के गिर जाने के कारण सिर व पेट में गम्भीर चोटे आयी है तथा वर्दी फट गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 383/2024 धारा 147,148,332,333,353,427 भादवि व 7 CLA ACT पंजीकृत कराया गया तथा उपरोक्त अभियुक्तगणों को आज गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण उ0नि0 रजनीश राय मय हमराह हे0का0 सोनू पटेल, का0 आनन्द पटेल, का0 गुड्डू यादव, का0 गौरव चौहान।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।