Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सांसद प्रवीण निषाद और विधायक गणेश चौहान ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

संत कबीर नगर (नाथनगर) । धनघटा तहसील क्षेत्र के महुली मे शुक्रवार को विधि विधान से पूजा अर्चन करने के बाद लीलावती प्लस हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद प्रवीण निषाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान भी शामिल रहे बताते चलें कि धनघटा तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर चिकित्सा सेवा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को महुली में लीलावती प्लस हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया इस मौके पर मुख्य अतीत के रूप में पहुंचे सांसद प्रवीण निषाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया इसके पहले अस्पताल के बुद्ध सागर पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि इस तरह की अस्पताल खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी एक ही छत के नीचे लोगों को समुचित इलाज मिल सके जिसके लिए जांच सबसे जरूरी होती है और यहां अस्पताल के द्वारा जांच की विशेष सुविधा उपलब्ध कराकर मरीज को एक अच्छी सौगात देने का काम किया गया है वहीं अपने संबोधन में क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान ने कहा कि इस प्रकार के अस्पतालों की मांग क्षेत्र में काफी दिनों से थी अस्पताल के प्रबंध निदेशक द्वारा यह बेहतर कार्य किया गया है वही अपने संबोधन में अस्पताल के निदेशक बुद्धि सागर पांडे ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज सेवा के उद्देश्य से इस अस्पताल की स्थापना की गई है मरीज को कम पैसे में बेहतर चिकित्सा सेवा देना एकमात्र उद्देश्य वही गरीबों के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है इस मौके पर तारकेश्वर पांडेय ,संतोष सिंह , ग्राम प्रधान अजीत सिंह ,संदीप उपाध्याय ,दीनानाथ यादव ,अंगिरा ओझा, हरिराम त्रिपाठी ,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon