Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में नामांकन हेतु दिए निर्देश

Spread the love


कप्तानगंज कुशीनगर ( मुस्तफा अली )। नये सत्र 2024-25 में विभिन्न कार्यक्रम के क्रियान्वयन को सम्पन्न कराने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी रीता गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में नामांकन बढ़ाने हेतु स्कूल चलो अभियान चलाकर नामांकन व शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें, विद्यालय प्रबंध समिति बैठक कराकर उन्हें प्रेरित करें। कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर में यदि कोई पैरामीटर प्रभावित हुआ है तो उसे पूर्ण करा लें। समस्त अभिलेखीकरण अवश्य कर लें। लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत जिस विद्यालय पर बूथ है। वहां बूथ संख्या व अन्य विवरण को विद्यालय के दीवार पर अवश्य लिखवा दें। एआरपी चन्द्रहास मिश्र स्कूल रेडीनेश कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तार से बताया गया। एआरपी पंकज कुमार सिंह द्वारा शिक्षक डायरी को पूर्ण रखना निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत शिक्षक संदर्शिका आधारित शिक्षण कार्य निपुण लक्ष्य ऐप से कक्षा 1 से 3 तक के सभी छात्र छात्राओं का असेसमेंट करना पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। एआरपी विनोद कुमार ओझा द्वारा अभिभावक सम्पर्क कर नवीन नामांकन व प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित पर प्रकाश डाला गया। संचारी रोग के रोक थाम पर ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर धर्मेन्द्र सिंह द्वारा साफ सफाई के लिए संक्रमण वाली बिमारियों से बचने व उसके लक्षणों पर प्रकाश डाला गया। एआरपी रामाश्रय दूबे सूचित प्रसाद- इस अवसर पर बलराम चौहान, बिजय प्रकाश तिवारी, विनोद कुमार सिंह कमल किशोर मिश्र जयप्रकाश मणि त्रिपाठी हरे कृष्ण पाण्डेय पूजा मिश्र ज्योति सिंह स्वाति तिवारी संजय कुमार गुप्ता गिरिजेश गुप्ता मनोज कुमार शुक्ल वंदना सिंह अभय प्रताप मिश्र ओंकार नाथ वर्मा सहित 55 शिक्षक संकुल उपस्थिति रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon