साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार
कुशीनगर जनपद के विकासखंड खड़ा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शिवदत्त छपरा में आज विषाक्त मध्यान भोजन करने से ढाई दर्जन बच्चे बीमार हो गए जिनको आनन- फानन में एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया लाया गया जहां पर उनका इलाज जारी है। बीमार बच्चों में गणेश 10 वर्ष, रितांशु 12 वर्ष, सविता 11 वर्ष, सृष्टि 10 वर्ष, नंदिनी 8 वर्ष, रेशम 9 वर्ष, संगम 9 वर्ष, अंकित 12 वर्ष, प्रिंस 11 वर्ष, शिवाय 11 वर्ष, ज्योति 9 वर्ष, गुड़िया 14 वर्ष, गुंजन 9 वर्ष, सुंदरी 9 वर्ष, अमृता 9 वर्ष, दीक्षा 12 वर्ष, सोनम 12 वर्ष, नेहा 11 वर्ष, प्रिंसा 1 वर्ष, निक्की 12 वर्ष, अंतिम 7 वर्ष, संगम 12 वर्ष, निशा 12 वर्ष , शिवानी 7 वर्ष, कृष्णा 12 वर्ष,आदि 6 अन्य बच्चों को मध्यान भोजन करने के उपरांत अचानक पेट में दर्द शुरू हुआ जिससे प्रधानाध्यापिका संध्या चौधरी तथा ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया लाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने सभी बच्चों को इलाज किया गया। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका संध्या चौधरी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार मध्यान भोजन पकाया जाता है आज के मेन्यू में रोटी और दाल था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर, जिलाधिकारी कुशीनगर, बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर, सीडीओ कुशीनगर, उप जिलाधिकारी खड्डा, खंड शिक्षा अधिकारी तथा कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक विवेकानंद पांडे मौके पर पहुंचकर बच्चों का हाल जाना तथा उक्त प्रकरण को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है कोई गंभीर समस्या नहीं है और सभी बच्चे स्वस्थ हैं हमारी पूरी टीम लगी हुई है हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार से कोई असुविधा न हो इसके लिए हमारी टीम बच्चों के उपचार में जुटी हुई है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित