बढ़या बाबू में कम्पोजिट विद्यालय की सरकारी जमीन को कब्जा करने का मामला सामने आया है।और इस जमीन पर कब्जा करने वाला कोई और नही खुद प्रधानाचार्य ही है।
संतकबीरनगर।उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक प्रधानाचार्य पर ही विद्यालय का जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। मामला खलीलाबाद तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा जिवधरा के राजस्व ग्राम बढ़या बाबू का है। यहां पर तैनात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने पैतृक गांव के ही विद्यालय बढ़या बाबू में ही बने कम्पोजिट विद्यालय की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए चाहरदीवारी बना लिए।इसकी शिकायत गांव के ही हरीश सिंह ने डीएम और बीएसए से की थी।शिकायतकर्ता के शिकायत पर जांच करने पहुँचे, कानूनगो,लेखपाल,खण्ड शिक्षा अधिकारी के बाबू और बखिरा थाने के एस आई। मौके पर आयी जाँच टीम के जांचों उपरांत पाया गया कि विद्यालय के जमीन पर अवैध कब्जा है।जब कानूनगो द्वारा जमीन नापने के बाद यह बताया गया कि विद्यालय के जमीन अवैध कब्जा किया गया है।जिसको प्रधानाचार्य और अन्य मानने को तैयार नही हुए और वह अवैध कब्जा को हटाने के लिए तैयार नही हुए।जिस पर जांच करने पहुंची टीम द्वारा यह बताया गया कि अगर अवैध कब्जा नही हटाते है तो इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।मौके पर प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण सिंह उर्फ पिंगल सिंह,हरीश सिंह,गिरीश चन्द सिंह,राजेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह,सुभाष सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा