Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निचलौल तहसीलदार राम अनुज त्रिपाठी ने रामकाज के लिए छोड़ी नौकरी अब अयोध्या में करेंगे रामसेवा

Spread the love

समीर सिद्दीकी जिला सह प्रभारी महराजगंज

साफ संदेश
निचलौल/महराजगंज(समीर सिद्दीकी )जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील में तैनात तहसीलदार पद के अधिकारी राम अनुज त्रिपाठी ने अपनी नौकरी छोड़ दी। सूत्रों के अनुसार अब उन्होंने जीवन भर अयोध्या नगरी में श्रीराम के सेवक बने रहने का निर्णय लिया है।अब वह अयोध्या में ही रहकर श्रीराम की सेवा करेंगे।यह निर्णय उन्होंने अपने बड़े भाई के कहने पर लिया है। बता दें कि न्यायिक तहसीलदार अयोध्या के रहने वाले ही हैं।जिस पर वह स्वेक्षा से रिटायरमेंट लेने के बाद विदाई समारोह में वह अपनी पत्नी और बड़े भाई रामदयाल के साथ रहेंगे।उनके इस निर्णय से पूरे परिवार के लोग काफी खुश हैं विदाई समारोह में उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा भी मौजूद रहे।और तहसीलदार राम अनुज को रामचरितमानस भी भेंट किया।तहसीलदार राम अनुज त्रिपाठी ने बताया कि हम भाइयों के बीच तमाम दिनों से कई प्रकार का दूरियां और मनमुटाव रहता था। लेकिन हमारे बड़े भाई ने रामायण के नियमों के अनुसार राम और लक्ष्मण के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दे रहे थे।और हम सब भाई आपस में मिलकर प्रेम पूर्वक रहने का प्रेरणा ली।और मैं सरकारी नौकरी का त्याग कर श्री राम प्रभु की सेवा में लीन होने जा रहा हूं।और दुनिया के मोह माया से मुक्त होकर सदैव राम की सेवा करूंगा।अब यही मेरे जीवन का लक्ष्य है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon