Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पिकौरा में आयोजित नव निर्मित श्रीदुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी –

Spread the love

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पूर्व प्रमुख का फूल मालाओं से किया स्वागत

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

संतकबीरनगर ।नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पिकौरा में नवनिर्मित श्रीदुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवम् एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने मां भगवती की नेत्र पट्टिका का अनावरण किया। प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह और संदीप सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ पूर्व प्रमुख का ऐतिहासिक स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि गांव में स्थापित यह श्रीदुर्गा मंदिर ग्रामीणों की आस्था और विश्वास का केंद्र साबित होगा।

मां भगवती के अनुष्ठान और उनकी पूजा से न सिर्फ गांव बल्कि क्षेत्र का कल्याण होगा। राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि मां भगवती का यह भव्य मंदिर प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह और ग्रामीणों की धर्म और संस्कृति में अपार निष्ठा,आस्था और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने धर्म शास्त्रों का हवाला देते हुए कहा कि जिस मिट्टी से मां दुर्गा के आह्वान की वैदिक खुशबू का संचार होता है उसके आस पास के क्षेत्र के जन,मन और धन की रक्षा खुद मां अष्टभुजी सदैव करती हैं। राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसे दिव्य स्थल समूचे गांव को किसी भी विभेद से मुक्त रखते हुए एक सूत्र में बांधकर सर्वांगीण विकास का परिचायक भी बनते हैं। इससे पहले राकेश चतुर्वेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा की नेत्र पट्टिका का अनावरण किया। ग्राम प्रधान अजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, युवा समाजसेवी संदीप सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरीश चंद्र चौधरी, ग्राम प्रधान शिव प्रसाद चौधरी, ग्राम प्रधान धनंजय चतुर्वेदी, पूर्व प्रधान ज्ञानचंद्र यादव ने फूल मालाओं से पूर्व प्रमुख का स्वागत किया। आयोजक सर्वेश सिंह ने चीफ गेस्ट राकेश चतुर्वेदी को चुनरी और स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका इस्तकबाल किया। विदित है कि दो साल पहले पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने ही इस मंदिर की आधारशिला रखी थी। बुधवार को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि के रूप में राकेश चतुर्वेदी को अपने बीच पा कर ग्रामीण भी हर्षित नजर आए। इस दौरान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, युवा समाजसेवी निहाल पांडेय, पंडित शत्रुघ्न मिश्रा आचार्य , विश्वनाथ मिश्र, रोशन, चंद्रभान, सुनील दूबे, धनंजय, सीमा, रिंकी,पूनम, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon