संत कबीर नगर । प0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड सांथा, संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी के द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की सरकार हर हाथ को काम के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कौशल विकास मिशन के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है साथ ही प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया एवं शुभकामनाएं दी। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी टाटा लिमिटेड, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड, इंटास बायोटेक हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, के एस मारुती इंटरप्राइजेज, मानव सेवा संस्थान, श्री नमो अन्न दी एसेंशियल ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 254 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 84 प्रतिभागियों का चयन हुया। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, जिला कौशल प्रबंधक धीरेन्द्र सिंह, प्रशांत मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद अख्तर, प्लेसमेंट प्रभारी राजेश कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।
जिला सेवायोजना कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड साथा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।