Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष की अगवाई में दर्जन भर पत्रकारों ने ली ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता।

Spread the love

मंडल अध्यक्ष डॉक्टर संजय द्विवेदी और जिला संरक्षक श्री इंद्रजीत शुक्ल के निर्देशन में में धनघटा तहसील का संपन्न हुआ सदस्यता अभियान ।

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

संतकबीरनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक धनघटा तहसील स्थित शिव मंदिर पर हुई बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम त्रिपाठी की मौजूदगी में भारी संख्या में पहुंचे सदस्यों ने अपनी अपनी बात को बेबाकी से रखा जिस पर संगठन की मजबूती के लिए विचार किया गया इस मौके पर संगठन को बल देने के लिए सदस्यता अभियान पर विचार किया गया बैठक में अखिलेश यादव ने पत्रकारों की एकता और समस्या आने पर एक साथ खड़े होने की बात कही वहीं सुनील राय ने मीडिया कर्मियों के लिए पारदर्शी योजनाएं और लिए संघर्ष की बात कहा अनिल चौधरी ने वरिष्ठ पत्रकारों से नए पत्रकारों के मार्गदर्शन के बारे में कहा तो आरबी वर्मा ने कहा कि पत्रकार द्वारा आपसी विरोध बंद हो और सभी लोग एक साथ आकर काम करें साथ ही साथ उन्होंने बस यात्रा और रेल में सुविधा की बात कही जबकि सीताराम पांडे ने कहा कि पदाधिकारी का चयन हो और नए पुराने लोग मिलकर संगठन को मजबूत बनाएं पत्रकार वीरू गुप्ता ने संगठन की मजबूती के लिए सबका आवाहन किया तो सुधीर दुबे ने समय के लिए सभी को पाबंद होने का सलाह दिया इस मौके पर अकरम खान ने कहा कि संगठन एक कड़ी होती है और एक-एक कड़ी जुड़कर चैन बनती है सभी सदस्य अपने आप को महत्वपूर्ण बनते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करें वहीं वरिष्ठ पत्रकार अभिमन्यु उपाध्याय ने कहा कि जितने पत्रकार साथी हैं सब की समस्या का समाधान होना चाहिए पत्रकार संगठन के लिए लोग मदद करें और सबका सम्मान हो वही अश्वनी पांडे ने सदस्यता को प्रमुखता से चलकर जल्द से जल्द सबको कार्ड उपलब्ध कराने की बात कही इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम तिवारी ने सबको एक साथ लेकर चलने की अपील किया जबकि अकरम खान ने कहा कि संगठन का सम्मान होना चाहिए समय का परिवर्तन निश्चित रूप से एक नए विकास को जन्म देता है उन्होंने कहा कि सत्य के साथ खड़ा होकर के संगठन पत्रकारों का सम्मान करें इसके लिए विचार होना चाहिए कार्यक्रम में अंत में जिला अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान के साथ कभी भी समझौता नहीं किया जाएगा बहुत जल्द जिलाधिकारी से मिलकर अस्थाई समिति की बैठक कराई जाएगी जिसके चलते पत्रकारों की समस्या का निधन हो इस मौके पर अखिलेश यादव ,अमित प्रताप मिश्रा, दुर्गेश मिश्र,अमित पांडे, सीताराम पांडे, अनिल चौधरी, अफान खान, सुधीर दुबे ,सुनील राय ,रमेश दुबे ,वीरू गुप्ता, रमेश चंद , प्रमोद गोस्वामी, समेत भारी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे इस दौरान पत्रकार साथियों ने सदस्यता फॉर्म और शुल्क भरकर अश्वनी पांडे के हाथों में जमा किया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon