Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नाथनगर ब्लाक में विकसित भारत संकल्प यात्रा का गालिमपुर गाँव तथा झिंगुरापार में हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

संत कबीर नगर । विकास खंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत झिंगुरापार में आज रविवार को 11:00 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जहां ग्राम प्रधान फिरोज खान, ग्राम पंचायत सचिव विश्राम यादव के अगुवाई में ग्रामीणों ने यात्रा का जमकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा महुली मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ नेता राजीव गुप्ता ने उपस्थित जनता से केंद्र और सरकार द्वारा जनहित में जारी तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारी दी। इसके साथ ही योजनाओं को लागू करने के लिए कार्यकर्ताओं से घर-घर तक पहुंचने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अलावा किसानों सम्मान निधि, वृद्धावस्था, विधवा, निराश्रित महिलाओं के पारिवारिक लाभ योजना आदि की समस्याओं को दूर करने के लिए तमाम तरह की जानकारियां दी गई। इस दौरान नेताओं ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि देश का प्रत्येक नागरिक खुशहाल हो और उसे योजना का लाभ मिले। इस अवसर पर कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, आंगनवाड़ी से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली गई तथा उपस्थित जनता से इसका लाभ उठाने का आहवान किया गया। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत समारोह में जब्बार खान, राम प्रीत चौधरी, अच्छेलाल, जसवंत यादव, रामपत, अफजल खान, फैसल खान, रहमान ,रंजीत, दुलारे आदि लोग मौजूद रहे।इसी तरह द्वितीय पाली में ग्राम सभा गालिमपुर में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनघटा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक गणेश चौहान,वरिष्ठ भाजपा नेता संतराम गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीभागवत, प्रधान संजू देवी, प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य रजनी पाण्डेय, कृष्णमणि ,रोजगार सेवक संतोष यादव ,घुरहु प्रसाद, गौतम ,रामगुलाम, मोहम्मद अकील, रामभवन ,अनीता, श्रीमती, इंद्रलेख,आदि लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon