ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में शिक्षक-अभिभावक की बैठक हुई संपन्न
रिपोर्ट जावेद अहमद
संतकबीरनगर। शिक्षा अमूल्य निधि है। शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम से जिससे व्यक्ति एक जागरूक नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान दे सकता है। इसलिए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों के साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी होती है। दोनों के परस्पर सहयोग से बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है। उक्त बातें बृहस्पतिवार को ए.एच. एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा के प्रधानाचार्य मुनीर आलम खां ने शिक्षक- अभिभावक एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि आप समय समय पर शिक्षकों से अपने बच्चों का फीडबैक लेते रहें। बच्चों पर निगरानी रखिए कि कहीं वह गलत संगत में तो नहीं जा रहे हैं। सभी शौक पूरे कीजिए लेकिन गलत आदतें, गलत संगत से कोई समझौता नहीं करें। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस जरूरत है उन छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने की। अभिभावकों की तरफ से सतीश चौधरी, अंगद, अजय कुमार, अब्दुल गफ्फार, सिराज अहमद,शिव कुमार, लाल बहादुर, हिंद राज, अशोक यादव, चंद्र शेखर उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान मुनीर आलम, मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, कमरे आलम सिद्दीकी, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद, अब्दुस्सलाम, ओबैदुल्लाह, जुबेर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, मुहम्मद परवेज अख्तर, नसीम अहमद, रफी अहमद अंसारी, ओजैर अहमद, जुनेद अहमद आदि मौजूद रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।