Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए संकल्प यात्रा का उद्देश्य एवं मूल भावना को बताया तथा योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लेने हेतु जनमानस को किया प्रेरित।

Spread the love

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का किया अवलोकन ।

मुख्यमंत्री ने योजनाओं के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद, लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र।

मुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत 21 अन्नपूर्णा भवनों का भूमि पूजन एवं संत कबीर नगर-सेफ सिटी इनीशियेटिव का किया गया शिलान्यास।

संत कबीर नगर । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के क्रम में जनपद के खलीलाबाद तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड बघौली के ग्रामसभा करौंदा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि, स्वामित्व योजना के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किया और प्रधानमंत्री आवास योजना, एन0आर0एल0एम0(स्वयं सहायता समूह), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना के लाभाथियांे से ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के क्रम में प्रत्यक्ष संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, ओडीओपी, सहकारिता विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग सहित विभिन्न विभागो के द्वारा लगाये गये स्टालो का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 05 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। उन्होंने महिलाओं एवं उनके बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के संदर्भ में जानकारी भी लिया। मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के क्रम में जनपद आगमन पर ‘‘हमारा संकल्प विकसित भारत’’ के निमित्त भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता से उपर उठने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने तथा भारत की एकता को सुदृढ़ रखते हुए देश की रक्षा करने वालो का सम्मान करने तथा एक अच्छे नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाने से सम्बंधित दिलाई गयी। इस अवसर पर ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के उद्देश्यों एवं मूल भावना से सम्बंधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों की प्रतिक्रिया आदि से सम्बंधित संक्षिप्त वीडियों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने जनपद में मनरेगा योजनान्तर्गत 21 अन्नपूर्णा भवनों का भूमि पूजन कराया तथा संत कबीर नगर के ‘‘सेफ सिटी इनीशियेटिव‘‘ का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने उपस्थित विशाल जनसमूह का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पंचप्रण के संकल्प को व्यवहारिक धरातल पर उतारने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारम्भ किया गया है। जिसका उद्देश्य पूरे देश के अन्दर केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक येाजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाना, किसी भी योजना से वंचित रह गये पात्र महिला/पुरूष लाभार्थियों को आच्छादित करना तथा योजनाओं के लाभ से आच्छादित हो चुके लाभार्थियों द्वारा उनके सफलता की कहानी उन्ही की जुबानी शेयर किया जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जो विगत 15 नवम्बर 2023 को प्रधानमंत्री द्वारा महानायक जनजाति विरसा मुण्डा के पावन जयन्ती के अवसर पर शुभारम्भ किया गया था यह 26 जनवरी 2024 तक निरन्तर जारी रहेगी। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संकल्प लेकर बिना किसी भेदभाव के समाज के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाना है। उन्होने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री के इन संकल्पों को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा और ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ को सफल बनाकर हर एक शोषित, गरीब, वंचित, जन तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुंचाकर उसके जीवन में परिवर्तन लाकर वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया के सामने एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्पों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में 536 वीडियों वैन द्वारा रोज 1072 स्थानों पर गॉव-गॉव जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना तथा लाभान्वित व्यक्तियों का फीड बैक लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विकसित भारत की संकल्पना के साथ विगत 9.5 वर्षो के दौरान देश एवं प्रदेश के इन्फ्रास्ट्रक्चर, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, जनता को मिल रही बुनियादी सुविधाओं जैसे- आवास, शौचालय, आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड, राशन कार्ड, सुरक्षा बीमा योजना, हर घर जल-हर घर नल, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जनधन खाता, गरीब को 05 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा सुविधा आदि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम एक नये भारत का दर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि जनपद संत कबीर नगर के बखिरा क्षेत्र में परम्परागत पीतल उद्योग को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जोड़ते हुए छोटे-छोटे उद्यमियों को आज के परिपेक्ष्य में लाभ देकर आगे बढा सकते है। मुख्यमंत्री ने उज्जवला योजना के तहत विगत दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर लाभार्थियों को मुफ्त रिफलिंग का लाभ दिलाये जाने की चर्चा करते हुए कहा कि आगामी होली त्यौहार पर भी आधार कार्ड से लिंक उज्जवला योजना के लाभार्थियों के गैस सिलेन्डर की मुफ्त रिफलिंग का लाभ दिये जाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, मीडिया बन्धुओं एवं नागरिको का अहवान करते हुए कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में पूरी निष्ठा एवं सहभागिता के साथ लोगो को जागरूक कर पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करे। इस अवसर पर सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के मूल भावना एवं उद्देश्यों को साकार एवं सफल करने की दिशा में जनप्रतिनिधियों एवं जनपदवासियों द्वारा पूरी लगन एवं निष्ठापूर्वक सहभागिता एवं समपर्ण के साथ सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल, पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर अखिल कुमार, मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह, आई0जी0 बस्ती परिक्षेत्र आ0के0 भारद्वाज, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी एवं लाभार्थी व सम्मानित नागरिक आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon