बहराइच।सपा नेता कुन्दन रावत ने 282 विधानसभा क्षेत्र बलहा में ग्रामसभा उर्रा में जनसंपर्क किया गया।
सपा नेता कुंदन रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान, युवा दलित विरोधी है दलित समाज एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगा।
बलहा की जनता की है यही पुकार अबकी बार समाजवादी सरकार

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता कुंदन रावत ने बलहा विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और सपा नेता के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व बूथ अध्यक्षों, सेक्टर संयोजको से मुलाकात कर पिछली समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है सपा नेता के द्वारा किसानों व ग्रामीणों से समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने को कहा गया है इस दौरान समाजवादी पार्टी के सपा नेता के द्वारा एक क्रिकेट टूर्नामेंट का भी उद्घाटन किया गया कनौजिया ताहिर क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे मैच में समाजवादी पार्टी के सपा नेता कुंदन रावत ने उद्घाटन किया इस दौरान समाजसेवी सत्येंद्र ,राम पदारथ ,नदीम,फिरोज खान ,प्रधान प्रतिनिधि सूरज पोरवाल, जमुरत, शेरबहादुर, समाईदीन, रंजीत यादव, तिलक राम निषाद,सुरेश यादव, सलमान,अरसद,मुफीद ,जाकिर खा ,हनीफ ,दिलखुश, दिलीप हुकुम खा के साथ काफी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं