संत कबीर नगर ।आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्मन्न कराने के दृष्टिगत में जनपद में पुरूष/महिला/दिव्यांग मतदाताओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के दृष्टिगत ‘‘व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान के प्रति आम जनमानस को जागरूक एवं उत्साहित करने हेतु राजकीय हाई स्कूल राम जंगल, श्री सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी, कृषक औद्योगिक पाल इंटर कॉलेज हरिहरपुर , एवं आदर्श जनता इंटर कॉलेज पचपेड़वा के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रधानाचार्य की उपस्थिति में रंगोली, बैनर एवं पोस्टर के साथ प्रतियोगिता आयोजन के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिनांक 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें युवक/युवितायों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराते हुए मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करना है।
शत-प्रतिशत पात्र महिला/पुरूष/दिव्यांग मतदाताओं को सूची से जोड़ना एवं मतदान के प्रति जागरूक करना स्वीप कार्यक्रम का उद्देश्य।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।