मगहर महोत्सव का आयोजन अवधि एक सप्ताह दिनांक 28 जनवरी 2024 से 03 फरवरी 2024 तक कराये जाने का लिया गया निर्णय।
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मगहर महोत्सव-2024 के आयोजन के संबंध में समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ दूसरी बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। बैठक में इस बार मगहर महोत्सव का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2024 से 03 फरवरी 2024 (एक सप्ताह) तक कराये जाने का निर्णय समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया। जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन कराये जाने के संबंध में महोत्सव के खर्चे एवं धन की उपलब्धता तथा व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आयोजन समिति के सदस्यों को अपने सुझाव दिये तथा आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। एक सप्ताह तक चलने वाले मगहर महोत्सव में विभिन्न दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा/कैलेण्डर तैयार करने पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बंधित कार्यक्रमों को व्यवस्थित/सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने मगहर महोत्सव के आयोजन के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महोत्सव के व्यवस्थित एवं अनुशासित आयोजन के संबंध में समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने महोत्सव समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसा कार्य करना है कि इस बार का मगहर महोत्सव अबतक का सबसे भव्य आकर्षक एवं बड़ा महोत्सव हो सके। बैठक में समिति के सदस्य पवन कुमार श्रीवास्तव, शिव कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगो द्वारा महोत्सव को वृहद एवं आकर्षक बनाने के दृष्टिगत अपने-अपने विचार एवं सुझाव दिये गये। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने महोत्सव समिति के सदस्यों का स्वागत एवं उनकी भावनाओं का आदर करते हुए कहा कि संत कबीर की धरती पर इस तरह के आयोजन की परम्परा निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने की दिशा में संचालन व्यवस्था सहित कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में कई बिन्दुओं पर मार्गदर्शन भी दिया तथा कहा कि आम जनमानस में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे भारी संख्या में लोग महोत्सव में शामिल होकर संत कबीर जी के विचारों को सुने तथा महोत्सव का आनन्द उठाये। जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक संचालन के संबंध में गठित सभी समितियों के सदस्यों को निर्धारित दायित्यों एवं जिम्मेदारियों के अनुसार पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त किया तथा कहा कि संत कबीर दास जी की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाले मगहर महोत्सव के माध्यम से जनसामान्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य संदेश जाना चाहिए, जिससे महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले हर आम आदमी को कबीर दास जी विचारों से प्रेरणा मिल सकें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, अपर उप जिलाधिकाी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, ए0आर0टी0ओ0 प्रियम्बदा सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, तहसीलदार सदर जर्नादन, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, महोत्सव समिति संस्थापक सदस्य शिव कुमार गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 बिमल कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल, एडीएसटीओ रविन्द्र यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समिति के सदस्यगण एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।