कर्ज माफी कराने के नाम पर बैंकों के कर्जधारकों को भ्रमित करने वाले ठगों से रहें सावधान-एल0डी0एम0।
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न बैकों में विभागीय योजनाओं के सापेक्ष लम्बित ऋण पत्रावलियों की समीक्षा की गयी। बैंकर्स द्वारा योजनाओं के सापेक्ष प्रगति का विवरण पीपीटी के माध्यम प्रदर्शित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को सीडी रेशियो बढाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के सापेक्ष लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करने से सीडी रेशियों बढने के साथ-साथ योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि घर-घर केसीसी अभियान के तहत आगामी 31 दिसम्बर 2023 तक पीएम किसान योजना से आच्छादित शत-प्रतिशत लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित किया जाना है और यदि कोई किसान के0सी0सी0 नही लेना चाहता तो उससे इस संदर्भ का लिखित प्रमाण ले लिया जाए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बैंको के सीडी रेशियो में विगत माह के सापेक्ष गिरावट दर्ज किये जाने को गम्भीरता से लेते हुए इसमें गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टैण्ड अप इण्डिया, स्टार्ट अप इण्डिया, मुद्रा योजना, मुख्यंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि में जनपद के बैकों के आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष योजनावार प्रगति की जानकारी सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं बैक के प्रतिनिधि से प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि ऋण पत्रावलियों को बैकों में अनावश्यक रूप से लम्बित न किया जाए। अपूर्ण पत्रावली को सम्बंधित विभाग बैंक एवं आवेदक के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराते हुए नियमानुसार ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत कर दिया जाए। ऋण पत्रावली में अनावश्यक बिन्दुओं के कारण वापस न किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबन्धक सहित सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड धारकों सहित अन्य योजनाओं के आवेदकों की ऋण सम्बंधित पत्रावली का परीक्षण करते हुए पात्र आवेदकों का ऋण स्वीकृत करते हुए योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें, आवेदन पत्र में छोटी-मोटी त्रुटियों को आवेदक एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारी से बात कर निस्तारित करें। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पोटेन्सियल लिंक क्रेडिट प्लान (पी0एल0पी0) की पुस्तक का विमोचन किया गया। बैठक के दौरान आरबीआई के प्रतिनिधि द्वारा संज्ञान में लाया गया कि कुछ फर्जी/ठगो द्वारा जनसामान्य, किसानों व बैंक कर्जधारको को बैंकों का कर्ज न चुकाने के संबंध में भ्रमित किया जा रहा है कि सरकार द्वारा उनका बैंक कर्ज माफ कर दिया जाएगा और ठगों द्वारा इससे सम्बंधित फर्जी फार्म वगैरा भी भरवाया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी एवं आरबीआई प्रतिनिधि द्वारा किसानों व बैंक कर्ज धारकों को सूचनार्थ अवगत कराया गया है कि इस तरह के फर्जी लोगो से दूर रहे और कोई भी जानकारी तथा बैंक खाते आदि की सूचना उनके साथ साझा न करे। इस अवसर पर सहायक महाप्रबन्धक आर0बी0आई लखनऊ मार्कण्डेय चतुर्वेदी, एल0डी0एम0 पवन कुमार सिंन्हा, उपायुक्त जिला उद्योग राज कुमार शर्मा, अध्यक्ष उ0प्र0इ0एसोशियेशन संत कबीर नगर अरविन्द पाठक, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, आईजी स्टाम्प एम0पी0 मिश्र, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल, अधि0अभि0 विद्युत रणधीर कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित बैंक के सभी जिला समन्वयक एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।