रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
शिवली,कानपुर देहात।कोतवाली क्षेत्र की रामपुर कुढ़वा निवासिनी पिंकी पत्नी के.पी.सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हमारे पति के.पी.सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे कि इतने में आशीष पुत्र बलवान, अरुण और छोटे पुत्रगण फूल सिंह तथा नाहर पुत्र सोभरन ट्रैक्टर लेकर निकले और नाली में लगा पाइप तोड़ दिया।के.पी.सिंह ने नया पाइप लगाने के लिए कहा तो उपरोक्त सभी लोग गाली गलोज करते हुए मारपीट करने लगे।मारपीट में हमारे पति, जेठ और भतीजी घायल हो गये। शोरगुल सुनकर गांव के लोग बचाने आये तो उपरोक्त सभी लोग जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए।शिवली कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच कर कार्यवाही की जायेगी।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।