संत कबीर नगर । मिशन शक्ति फेज-4 एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश मिलेट पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट प्रांगण में मिलेट जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित किया गया , जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की महिला कृषक सम्मिलित हुई। जिसमें महिला कल्याण , समाज कल्याण, पंचायत राज, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग सहित, राष्ट्रीय आजीविका, ग्राम्य विकास विभाग सहित अन्य कल्याणकारी विभागों की स्टाल लगाकर महिला किसानों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली एवं सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का समस्त जनमानस में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। किसी परिवार को चलाने के लिए महिला की भूमिका अहम होती है, उन तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे ताकि सभी महिलाएं समृद्ध, समर्थ एवम सुरक्षित हो । इसके लिए सभी विभागों को सम्मिलित प्रयास करने की आवश्यकता है ।
मिशन शक्ति फेज-4 एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश मिलेट पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं