Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एनडीआरएफ ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, संत कबीर नगर के बच्चों को सिखाया आपदा से बचाव के गुण।

Spread the love

संत कबीर नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आपदा प्रबंधन का दिया गया प्रशिक्षण।

एनडीआरफ ने स्कूली बच्चों को दिया आपदा प्रशिक्षण, बढ़ चढ़ कर बच्चों ने लिया भाग।

संत कबीर नगर। 11-एनडीआरफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में रीजनल रिस्पांस सेंटर(आरआरसी) गोरखपुर के निरीक्षक गोपी गुप्ता के नेतृत्व में आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु वृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरूकता के अभियान चलाया जा रहा है । शिक्षण संस्थानों में आपदा प्रबंधन हेतु स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसके तहत आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। इसी के अंतर्गत आज संत कबीर नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप से बचाव, बाढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, सीपीआर गले में फसी वस्तुओं को निकालने के तरीके, शारीरिक चोटो का अस्पताल से पूर्व उपचार, तात्कालिक स्टेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इंप्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस राफ्ट बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बच्चों ने आपदा में राहत बचाव की तकनीकी को बारीकियों से जाना। इस अवसर पर स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संत कबीर नगर से आपदा एक्सपर्ट कृष्णा गुप्ता के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम से टीम कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता के साथ 06 सदस्य टीम, एवं बालिका राजकीय इंटर कॉलेज खलीलाबाद (संत कबीर नगर) से स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती आशा यादव, डॉक्टर नीलू यादव, श्रीमती सोनिया ,श्रीमती माला तिवारी एवं अन्य अध्यापक एवं स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon