साफ़ संदेश कुशीनगर
मुस्तफा अली
कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज विकास खंड के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा परतावाल के ग्रामीण सुमन देवी के नेतृत्व में ग्राम सभा परतावल की समस्याओं को लेकर ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की ।गांव में विधवा पेंशन, बुजूर्ग पेंशन, नाली,तथा ग्राम के खराब रास्ते को बनवाने,पकका मकान आवास, शौचालय, तथा कई जगह रास्ते की समस्या है उस पर भी बात रखीं गई ।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सजन कन्नौजिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की गांव की जो भी समस्या है उसका समाधान कराया जायेगा । ज्ञापन देने वालों में सुरेन्द्र चौहान, सिरजावती, इमरता देवी, लिलावती, रामदयाल, जनधारी, मनीता, जगरनाथ, शो भी, शीला आदि लोगों ने समस्याओं के समाधान की मांग की है।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।