रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर। सूफी संत कबीर और हिंदी साहित्य के विख्यात समालोचक आचार्य शुक्ल की सरजमीं पर आधुनिक और तकनीकी शिक्षा का संजाल खड़ा करने वाले पूर्वांचल के मालवीय स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की पांचवी पुण्यतिथि पर मंगलवार को भिटहा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस श्रद्धांजलि सभा में भी चतुर्वेदी परिवार प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सैकड़ों जरूतमंदो में अंगवस्त्र और नगदी वितरित करके पूर्वांचल के मालवीय को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगा। खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय प्रताप उर्फ राकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में शैक्षणिक महामना को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। अपने जीवन काल में स्व चतुर्वेदी ने न सिर्फ शिक्षा बल्कि सियासत के क्षेत्र में भी सर्व समाज को आगे बढ़ाने का फार्मूला तय किया। जिले में जय चौबे को सियासत का सबसे बड़ा योद्धा बनाने के साथ ही बेटे राकेश चतुर्वेदी को नाथनगर का ब्लॉक प्रमुख भी बनाया। इतना ही नहीं अल्पसंख्यक समाज के मुमताज अहमद को जिले के सबसे बड़े ब्लॉक का ब्लॉक प्रमुख और बलिराम यादव को जिले की सबसे बड़ी पंचायत का सिरमौर बनाने की परिकल्पना भी स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की ही थी। ये अलग बात है कि बलिराम यादव के ऐतिहासिक ताजपोशी से पहले ही उनका निधन हो गया। स्व चतुर्वेदी के पदचिन्हों पर चलते हुए पूर्व विधायक जय चौबे, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, सूर्या की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की एमडी शिखा चतुर्वेदी ने उनके सपनों को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किया है। ऐसी महान विभूति को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जब पूर्वांचल की दिग्गज शख्सियत एक मंच पर जुटेंगी तो यकीनन कबीर की धरती भी रो उठेगी।
More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं