Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

उप स्वास्थ्य केंद्र सौरहा बुजुर्ग में सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन

Spread the love

साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार

उप स्वास्थ्य केंद्र सौरहा बुजुर्ग में सास बहू बेटा का सम्मेलन हुआ
कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सौरहा बुजुर्ग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, सी एच ओ आकाश गोविंद राव एवं एनम रीता देवी ,पिंकी वर्मा एवं ग्राम प्रधान इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में सास बहू बेटा का सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सास बहू बेटा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सांस अपने बहू के जीवन स्तर में सुधार एवं उनकी गुणवत्ता के लिए प्रेरित करना है। सी एच ओ आकाश कुमार गोविंद राव ने सभा में उपस्थित सभी सास बहू एवं बेटों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जनसंख्या पर नियंत्रण करना अति आवश्यक है। इसके लिए सरकार ने बहू के जीवन स्तर में सुधार के लिए एवं अधिक जनसंख्या न हो इसके लिए उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को अपने शब्दों में गिनाया जिन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं उपकेंद्र पर कॉपर टी, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली ,कंडोम, जैसी सुविधाओं से जनसंख्या पर काबू पाया जा सकता है, उन्होंने बताया कि यह सभी सुविधाएं सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं उप केंद्र पर निशुल्क वितरित की जाती है। बीसीपीएम विवेक अग्रहरी ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या देश और समाज के लिए घातक है उन्होंने कहा कि पुरुष और महिला दोनों नसबंदी करा सकते हैं। पुरुष नसबंदी पर₹3000 तथा महिला नसबंदी पर ₹2000 सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने अपने व्यक्तव्य में कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या समाज और परिवार और देश के लिए भी घातक सिद्ध हो रही है। कम संतान सुखी परिवार के तर्ज पर काम करने वाले परिवार हमेशा सुखी रहेंगे। सी एच ओ द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मेलन में उपस्थित 10 जोड़े सास बहू एवं बेटों तथा इस कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले आशा बहूओ को एवं विशिष्ट अतिथि गणों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बी पीएम अवनीश कुमार राव,बी सी पी एम विवेक अग्रहरी , अंकित, दिव्या, एएनएम रीता देवी, प्रीति वर्मा संगिनी संगीता देवी एवं आशा लालसा, रेखा, प्रमिला ,सुगंधी, सविता, उर्मिला , सुगंधी, गीता, मंजू के साथ सैकड़ो की संख्या में सास बहू एवं बेटे आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon