Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आकांक्षी ब्लाक के बीडीओ अतिरिक्त ब्लाक की निभा रहे जिम्मेदारी

Spread the love

सन्त कबीर नगर = आकांक्षी ब्लाक सांथा एवं पौली के खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अतिरिक्त ब्लाक की जिम्मेदारी निभाई जा रही है । हालिया मे हुए ट्रांसफर प्रक्रिया मे जहां बेलहर कला के खण्ड विकास अधिकारी रामानन्द वर्मा एवं नाथनगर के खण्ड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान को जिला विकास अधिकारी कार्यालय से अटैच किया गया है ।
वही विकास कार्यो मे पिछड़े आकांक्षी सांथा ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह को जहां विकास खण्ड सेमरियावा का कार्यक्रम अधिकारी ( मनरेगा) के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी मिली हुई है वही इसी क्रम मे आकांक्षी ब्लाक पौली के नवागत खण्ड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्र को प्रखण्ड नाथनगर की जिम्मेदारी मिली हुई है । जबकि आकांक्षी ब्लाक के नियमावली के जानकारो की माने तो आकांक्षी ब्लाक के बीडीओ को अतिरिक्त ब्लाक का प्रभार नही दिया जा सकता है ।
वही शासनादेश संख्या R.302/38-1-2021-3569/2016 के अनुसार प्रादेशिक विकास सेवा के खण्ड विकास अधिकारी के पद के नियुक्ति प्राधिकारी उत्तर प्रदेश शासन है । शासन की व्यवस्था के अनुसार जनपदो मे कार्यरत खण्ड विकास अधिकारियो को जिलाधिकारियो द्वारा जनपद मुख्यालय से सम्बंध विधिसम्मत नही है तथा खण्ड विकास अधिकारी उपलब्ध होने की स्थिति मे संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी को ब्लॉक का चार्ज भी नही दिया जा सकता है ।
आकांक्षी ब्लाक बीडीओ पौली एवं सांथा के अतिरिक्त ब्लाक प्रभार एवं खण्ड विकास अधिकारी रामानन्द वर्मा एवं अमरेश सिंह चौहान को जिला विकास अधिकारी कार्यालय अटैच के वजह के सवाल पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि मामले को देखा जायेगा ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon