संत कबीर नगर। विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत दुल्हीपार में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत चावल मिट्टी एकत्रित करते हुए बीर सपूतों को ब्लॉक प्रमुख डॉ भूपेंद्र सिंह ने नमन किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवहान पर पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत दुल्हीपार में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख डॉ भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में ग्राम प्रधान उग्रसेन सिंह की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर उर्फ राजू चौधरी , अमित दुबे , श्रवण कुमार यादव सहित दो दर्जन से अधिक बीडीसी द्वारा ब्लॉक प्रमुख डॉ भूपेंद्र सिंह को फुल माला पहनाकर स्वागत किये । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत दुल्हीपार को एक विकसित ग्राम पंचायत बनाने का कार्य किया जाएगा । लगभग दो साल के कार्यकाल में वर्तमान ग्राम प्रधान उग्रसेन सिंह द्वारा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण , खड़ंजा निर्माण , सार्वजनिक शौचालय , पंचायत भवन प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प सहित ग्राम पंचायत में विकास करने का कार्य किया गया है। वही कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा एक सूर होकर लोगों ने कहा कि जिस उम्मीद से हम ग्राम वासी ग्राम प्रधान को चुनकर ग्राम पंचायत की बागडोर दीए है । उसमें ग्राम प्रधान द्वारा खरा उतरने का कार्य कर रहे हैं ।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख डॉ भूपेंद्र सिंह , ग्राम प्रधान उग्रसेन सिंह , ग्राम प्रधान अधिकारी सुशील कुमार सिंह , राजेश्वर उर्फ राजू चौधरी , अमित दुबे , पिंगल सिंह , सैय्यद मोहम्मद दानिश ,विश्वनाथ निषाद , श्रवण कुमार यादव सहित लगभग दो दर्जन से अधिक बीडीसी सहित सैकड़ों से अधिक ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे ।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ भव्य कार्यक्रम

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।