Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

Spread the love

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा


शिवली,कानपुर देहात।लगभग आठ माह पहले होली मिलन के बहाने से ले जाकर हत्या का मामले में मुकदमा आखिरकार कोर्ट के आदेश पर कल शिवली कोतवाली में दर्ज कर लिया गया।कानपुर नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बगिया क्रासिंग के पास31मार्च को रेल पटरी पर मिले शिवली के युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है।मृतक के पिता ने कोर्ट के आदेश पर दस नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ लूट व हत्या का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया है।
शंकर नगर शिवली निवासी हिमांशु त्रिपाठी ब्रह्म नगर कल्याणपुर में किराए के मकान में रहकर सिंहपुर स्थित एक नर्सिंग होम में काम करता था।31मार्च2021को उसका शव कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बगिया क्रासिंग के पास रेल पटरी पर मिला था।मृतक के पिता रमाकांतत्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थक गया लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई,थक
हार कर अदालत की शरण में जाना पडा़।अन्त में अदालत के आदेश पर मृतक के पिता रमाकांत त्रिपाठी ने उसकी महिला मित्रों नेहा पाल व मानसी गुप्ता के अलावा कल्याणपुर के एक नर्सिंग होम संचालक अशोक सिंह, उन्नाव के दीपक पाल ,कप्तान सिंह शिवली के सौरभ गुप्ता, मसवानपुर के राजेश पाल ,कल्यानपुर के अंकित चौधरी, श्री राम उर्फ बाबा व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट के बाद पुत्र की हत्या कर शव रेल पटरी पर फेंंकने का आरोप लगा कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। मृतक के पिता का आरोप है कि हिमांशु का तिलक4 अप्रैल बारात 21मई2021 को जानी थी।इसकी जानकारी होते ही महिला मित्रों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या करा दी।इस कांड की तहरीर कल्याणपुर थाने एवं जी.आर.पी.को तहरीर दी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।थकहार कर अदालत की शरण में जाना पड़ा।शिवली कोतवाल ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon