कुशीनगर।खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मे ग्राम सभा खैरी में मनरेगा से मानक के विपरीत सड़क भरवाई जा रही है।ग्राम सचिव को कोई मलाल नहीं मलाई रोजगार सेवक काट रहे है।ग्राम प्रधान पर मजदूरों ने लगया आरोप समय से मजदूरी न देने का तथा जब मजदूरों के बैंक खाता में मजदूरी चला जाता है।तो प्रधान द्वारा मना कर दिया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है। कि सचिव से इस काम का कोई मतलब नहीं है। काम करवाने के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा मजदूरों को समय से मजदूरी नही दिया जाता है। जबकि यह सड़क खैरी ग्रामसभा में मेहर अली के खेत से मेन रोड शंकर के खेत तक भरी जा रही हैं।मजदूर शारधा पुत्र दुःखी, नगीना पुत्र बरखंडी, रामाश्रय पुत्र रतन, देवकी शंकर पुत्र बुनेली यादव, सोनू यादव पुत्र हिरामन यादव आदि लोग मौजूद रहे।
मनरेगा से मानक के विपरित की जा रही है सड़क की भराई

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।