साफ संदेश , संतकबीरनगर । जनपद में जब किसी के साथ अन्याय व शोषण होता है तो पूर्व में रहे जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार की याद आनी तय है। क्योंकि लोगों का कहना है कि न्याय के मामले में पूर्व में रहे जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह का कोई तोड़ ही नहीं था। फरियादियों की समस्या का समाधान इस कदर किया जाता था कि फरियादी आता था तो दुखी बनकर लेकिन जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह से मिलने के बाद उसके चेहरे पर खुशी साफ जाहिर होती थी। विकास के मामले में जनपद में बखिरा झील का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण की चर्चा मानो अब खत्म सी हो गई है। उन दिनों उन्ही अधिकारियों के समय में एक गंभीर मामला तूल पकड़ रहा था। जिसमें एक पत्रकार को गैंगस्टर बनाकर महुली पुलिस जेल भेजने की फिराक में थी। जबकि पत्रकार का कहना था कि उसने आज तक कोई भी आपराधिक घटना कारित नहीं की, और न ही किसी घटना में संलिप्त रहा। जिस पर पूर्व में रहे दोनों अधिकारियों को पत्रकार ने मामले से अवगत कराया गया तो उन्होंने विभागीय जांच कर पता लगाया। जिस पर पत्रकार को आश्वासन दिया गया कि उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज नहीं होने पाएगा, लेकिन अब महुली पुलिस ने पता नही कौन सी कार्यवाही करते हुए पत्रकार को गैंगस्टर के तहत जेल भेज दिया, पर पत्रकार का यह कहना है कि महुली पुलिस यह कह रही है कि मै (पत्रकार) 4 वर्षों से जनपद के बाहर था। जबकि पत्रकार जनपद में अपना यूट्यूब चैनल व पब्लिक ऐप के माध्यम से कई वर्षों से समाज में सेवा दे रहा था, कहीं पत्रकार को सच्ची खबर दिखाने की सजा तो नहीं मिल रही है। आखिर महुली पुलिस पत्रकार को गैंगस्टर बनाकर क्या साबित करना चाह रही है, यह तो पुलिस ही जाने।
चार वर्षो से जनपद के बाहर बताकर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं