साफ़ संदेश कुशीनगर
बच्चों का ठहराव होना बहुत जरूरी है __ दयानंद दूबे
कसया कुशीनगर ् हाटा विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक (PTM) की बैठक एआरपी दयानंद दूबे की अध्यक्षता में गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय तमासपुर में हुआ बैठक में बच्चों का नामांकन उपस्थित ठहराव डीबीटी निपुण भारत आपरेशन कायाकल्प मूलभूत अवस्थापना आउट आफ स्कुल बच्चों हेतु शारदा दिबांग बच्चों हेतु समर्थ कार्यक्रम बिधालय प्रबंध समिति के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा किया गया
बैठक को संबोधित करते हुए एआरपी दयानंद दूबे ने कहा कि उपरोक्त सभी बिंदुओं पर चर्चा कर कार्य करने की जरूरत है सभी बिन्दुओं को एसएमसी पंजिका में दर्ज किया जाय बैठक के दौरान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसको अभिभावकों ने बहुत ही सराहा गया बैठक में अभिभावकों द्वारा बिधालय के गतिविधियों के लिए सुझाव मांगा गया इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रिती पाल राजीव कुमार गुप्ता कमलेश पटेल सुनिता देवी दीपकली सुरेश कुमार गुप्ता डिम्पल सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।