साफ संदेश कुशीनगर ।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक ग्राम स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय एवं संगठित करने के लिए चौपाल लगाया गया।
कुशीनगर जनपद के विधानसभा खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सौरहा बुजुर्ग में आफताब आलम के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी को मजबूत एवं सक्रिय बनाने के लिए योजना बनाया गया तथा सभी कार्यकर्ता अपने अपने विचार प्रस्तुत किया। जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ग्राम स्तर पर परिचय परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य बताया कि कार्यकर्ताओं को मजबूती तथा संगठन को उत्तम दिशा प्रदान करने के लिए आपसी विचार विमर्श अति आवश्यक है तथा सभी कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित होकर आम जनमानस में यह विश्वास दिलायें की पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय हैं, कार्यकर्ताओं द्वारा यह सुझाव प्रस्ताव लिया गया कि सबसे पहले बूथ कार्यकर्ताओं को संगठित कर पार्टी को मजबूत किया जाना सुनिश्चित करें तथा पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर, बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के दिशा निर्देशों का जन-जन तक पहुंचाया जाए। ब्लॉक अध्यक्ष रामकोला स्वामीनाथ यादव ने कहा कि चुनाव के बाद एक दूसरे के संपर्क लगभग छूट गया है ऐसी स्थिति में जिले के कार्यकर्ताओं की सक्रियता से तथा जगह-जगह बैठक का पार्टी को मजबूती मिल रही है और ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि संपर्क संवाद सक्रिय रहा तो पार्टी को मजबूती मिलेगी। बहुत पुराने कर्मठ एवं जुझारू नेता आफताब आलम ने अपने वक्तब्य में कहा कि हम सभी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं के परिश्रम का फल था जिसमें फसल हम बोये और फल कोई और काटा फिर भी हम सभी लोग सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठित एवं एकजुट कर कारवां को आगे बढ़ाएंगे तथा पार्टी को मजबूत बनायेगें। धनंजय पहलवान ने अपने वक्तव्य में कहा कि लोगों को यह विश्वास दिलाया जाए कि गांव की जनता में अगर कोई परेशानी है तो उनका सहयोग किया जाए जिसमें जातिगत दल से ऊपर उठकर सभी कार्यकर्ताओं को कार्य करना होगा उन्होंने अंत में कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर उनके सुख दुख में शरीक हों तथा यह विश्वास दिलायें कि हम पार्टी के लोग आपके साथ हैं संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को राहुल और सोनिया बनना होगा तभी संगठन मजबूत होगा। इस अवसर पर आफताब आलम , कमलेश गौड़, महादेव निषाद, उमेश कुशवाहा, ग्राम प्रधान हरिप्रसाद ,जैनुद्दीन, जाहिद अली, तारकेश्वर सिंह, स्वामीनाथ यादव, धनंजय सिंह पहलवान पूर्व प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष मनोज सिंह तथा सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित