Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

किसानों का अफसरों पर लापरवाही का आरोप, सैकड़ों बीघा फसल हो जायेगा बर्बाद

Spread the love

रिपोर्ट -बी.डी.पाठक

नाथनगर , संत कबीर नगर : नहर विभाग की लापरवाही से ग्राम सभा पिडारी पूर्वी , हरैया में कई बीघा फसल पानी में डूबा , जिससे किसानों की फसल सड़ने के कगार पर आ गई । दरसल मामला नाथनगर विकास खंड अंतर्गत पिडारी पूर्वी के राजस्व ग्राम हरैया का है । किसान पन्ने लाल कहना है कि नहर में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण नहर कट गई , जिससे लगभग सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद होने के कगार पर है । किसान पन्ने लाल ने बताया कि नहर को दुरुस्त करने के लिए नहर विभाग के अधिकारी से जब फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो अधिकारी का फोन नही उठा । ऐसे में अगर नहर विभाग इस तरफ ध्यान नही दिया तो सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो जाएगा ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon