समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
महाराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हवा चौराहा स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर असलहे के दम पर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी। जिस के संबंध में थाना निचलौल पर मुकदमा अपराध संख्या-267/23 धारा 392/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण में तीन टीमें गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से मनीष यादव अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया था। प्रकाश में आए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस, एसओजी व स्वाट टीमें लगाई गई थीं। इसी बीच दिनांक 28/29.06.2023 की रात्रि में जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की मनीष एवं उसके साथी अभियुक्तगण सफेद अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेपाल के रास्ते सिसवा की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीमें करमहिया जंगल के पास देर रात्रि से लगातार चेकिंग/कांबिंग कर रही थी कि, करमहिया जंगल के रास्ते प्रातः 4:00 बजे एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पास आने पर उस पर तीन लोग सवार दिखाई दिए जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया गया। जवाब में पुलिस द्वारा भी फायर किया गया, भागने के चक्कर में उक्त मोटरसाइकिल पलट गई, जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका नाम पता तस्दीक करने पर उसने अपना नाम मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी मड़ार बिन्दवलिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर बताया । उसके अन्य 2 साथी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल के एरिया में फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी हेतु जंगल में टीमें लगातार कांबिंग कर रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद देसी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस, लूट के ₹14000 नगद व घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त का नाम/पता-
1.मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी मड़ार बिन्दवलिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
बरामदगी-
- एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर 01 जिन्दा 01 खोखा कारतूस ,
2.14000/-रू0 नकद
3.एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-
थाना निचलौल में करमहिया जगंल के पास ,दिनांक- 29.06.2023 प्रातः 4:30
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनीष यादव – - मु0अ0सं0 157/22 धारा 392/411 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
- मु0अ0सं0 390/22 धारा 392 भादवि थाना रामगढ़ताल, गोरखपुर ।
- मु0अ0सं0 504/22 धारा 392 भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर ।
- मु0अ0सं0 437/22 धारा 392 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
- मु0अ0सं0 484/22 धारा 392/411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
- मु0अ0सं0 323/22 धारा 392/411 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
- मु0अ0सं0 153/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
8.मु0अ0सं0 152/22 धारा 41/411/413 भादवि थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
9.मु0अ0सं0 025/21 धारा 60(1) भादवि थाना घुघली जनपद महराजगंज ।
गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरण-
प्रथम टीम- - नि0 श्री आनन्द कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
- उ0नि0 श्री मनीष पटेल, चौकी प्रभारी शीतलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
3.उ0नि0 श्री अरूण कुमार, थाना निचलौल जनपद महराजगंज । - हे0का0 रामभरोस यादव, थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
- हे0का0 चन्द्रशेखर यादव, थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
6.हे0का0 विनय कुमार गुप्ता थाना निचलौल जनपद महराजगंज । - का0 सतीश यादव, थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
8.का0 अनूप यादव,थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
द्वितीय टीम- - नि0 श्री आर0के0 सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी, जनपद महराजगंज ।
- नि0 श्री संजय दूबे, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम, जनपद महराजगंज ।
- उ0नि0 श्री विपेन्द्र मल्ल
- हे0का0 विद्यासागर
- हे0का0 कामेश्वर दूबे
- हे0का0 आशुतोष सिंह
- हे0का0 शैलेन्द्र त्रिपाठी ।
- हे0का0 कुतुबद्दीन ।
- का0 ह्रदयनारायण यादव ।
- का0 राम आशीष यादव ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित