साफ़ संदेश कुशीनगर
कसया कुशीनगर
कसया तहसील क्षेत्र में फिर एक बार क्षेत्र के नटवालिया गाँव की बेटी सलिनी पुत्री सुजीत राव व परसहवाँ निवासी लक्की यादव पुत्र मनोज यादव ने क्षेत्र का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है।
शालिनी ने 2023 नीट परीक्षा में 659/720 अंक पाकर , गर्भ में ही बेटियों की बलि देने वालों की आँखें खोल दी है। बेटे-बेटी में फर्क करने वालों को नारी शक्ति का एहसास कराया है।
वहीं देश मे संसाधनों से लैस हजारों बेटों को मात देते हुए लक्की यादव ने पहले अटेम्ट में ही बिना किसी कोचिंग के इसने 655/720 प्राप्त कर हम सभी का मान बढ़ाया है। परीक्षा में सफल दोनों के घर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव ने पहुच कर सम्मानित करते हुए मुंह मीठा कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और उनके सफलता हासिल करने का राज जाना इस अवसर पर कुंअर राहुल सिंह राजेश राव सुजीत राव पिंटू राव आदि मौजूद रहे
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित