Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

परासी गनवरिया व गजौली में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन

Spread the love

संत कबीर नगर (बेलहर कला) । गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत मुख्य विकास अधिकारी संत कबीर नगर संत कुमार के निर्देशन में शुक्रवार को जनपद के प्रत्येक विकास खंड के दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जनसामान की शिकायतों व समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारण किया गया । इसी क्रम में विकास खंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत गजौली व ग्राम पंचायत परासी गनवरिया में एडीओ समाज कल्याण बेलहर कला अवधेश कुमार के अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारण किया गया तथा लंबित शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। ग्राम चौपाल में राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम आवास, गांव में साफ सफाई आदि समस्याओं से ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराया । उपरोक्त समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु ग्राम चौपाल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। इस दौरान ग्राम चौपाल में उपस्थित अधिकारियों द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराएं जाने वाले कार्य, ग्राम पंचायत में लगाई गई लाइटे, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी नाली, सड़क सम्पर्क मार्ग, वृद्धा एवं विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन सहित विकास योजनाओं का सत्यापन किया गया तथा जनचौपाल में आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, किसान सम्मान निधि, कृषि एवं कृषि रक्षा से जुड़े प्राकृतिक एवं आरगैनिक खेती आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई इस दौरान मुख्य रूप से एडीओ समाज कल्याण अवधेश कुमार ,सचिव पंकज सिंह, ग्राम प्रधान परासी गनवरिया फिरोज अहमद, ग्राम प्रधान गजौली रविंद्र पांडे उर्फ पिंटू पांडे सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon