Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नैतिक आचरण व नशा मुक्त रहने की ली गई शपथ

Spread the love

लखनऊ { गोसाई गंज } । श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के फेयरवेल कार्यक्रम मे बच्चो के उत्साहवर्धन के साथ उन्हे नशा मुक्ति तथा अन्य सामाजिक आंदोलन से जुड़ने की प्रेरणा दी गई इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमोद शुक्ल वरिष्ठ जेल सुपरिंटेंडेंट( रि) विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजू शुक्ला खुर्द ही बाजार व्यापार मंडल से साथ ही शारदा इंस्टीट्यूट के डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा तथा महामंत्री भारतीय नागरिक परिषद रीना त्रिपाठी उपस्थित रही ।


मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए प्रमोद शुक्ला ने बच्चो को नैतिकता और आदर्श के वृक्ष के रूप मे कार्य करते हुए अपने छोटो की मदद तथा बड़ो के बताए हुए सही रास्ते का पालन करने को कहा । ग्रेजुएशन के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने तथा अन्य कंपटीशन के माध्यम से खुद को मेहनत से समाज मे स्थापित करने की शिक्षा दी ।


ग्रेजुएशन कर चुके बच्चो ने देश भक्ति गीतो तथा अन्य रंगारंग प्रस्तुतियो के द्वारा अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की तथा अपने तीन साल के कुछ खट्टे और कुछ मीठे अनुभवो को कविता कहानी और वृतांत के माध्यम से सुनाया , अनुभवो को साझा किया । फैशन शो कैटवॉक के द्वारा इस वर्ष के किंग और क्वीन का चयन किया गया ।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित राजू शुक्ला ने अपनी अपनी कक्षाओ मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को नशा मुक्ति सेनानी बनाते हुए नशा मुक्ति शपथ व स्लोगन लिखे हुए कप भेंट स्वरूप दिये ।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रीना त्रिपाठी नेउपस्थित सभी बालक व बालिकाओ को भविष्य मे अपने स्तर पर नशे का विरोध करने की शपथ दिलाई । जीवन मे खुद कभी नशा न करने , किसी के विश्वास को न तोड़ने और समाज मे नैतिक , उच्च मनोबल वाले योग्य नागरिक के रूप से स्थापित होने की शपथ ली । ग्रेजुएट हो चुकी बेटियां ही कल हमारे सामाजिक भविष्य का ताना – बाना बनेगी अतः उन्हे समझदारी तथा अच्छी सोच विकसित करने को कहा ।
श्री शारदा इंस्टीट्यूट के डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा ने भविष्य मे बच्चो के लिए इंस्टिट्यूट से किसी भी प्रकार की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने का आश्वासन दिया तथा भविष्य कैरियर निर्माण मे ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट से जो भी मदद हो सकती है हर संभव मदद देने का बच्चो से वादा किया और उन्हे अपने करियर के उच्चतम शिखर मे पहुंचने का आशीर्वाद प्रदान किया ।
नशा मुक्ति के संदेश के साथ भेट स्वरूप नशा मुक्ति स्लोगन लिखे हुए कप संस्मरण स्वरूप दिये गये । लड़को ने कभी जीवन मे नशा न करने का आश्वासन दिया तथा बेटियो ने भी सहर्ष स्वीकार किया कि वह नशा करने वाले लड़को से शादी नहीं करेगी । उपस्थित युवाओं ने समाज सुधार के आंदोलन मे अपना पूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon