संत कबीर नगर ( बेलहर कला ) । विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विकास खंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत परासी गनवरिया , भगौसा , भीटिया , बरगदवा कला , बरडाड़ भीउरा , सुम्हा , भीखाडाड़ , भरवलिया बाबू , गोहुवनिया , लोहरौली ठकुराई, कन्हरापार , कैथवलिया मे स्थित अमृत सरोवरो पर पृथ्वी दिवस एवम पर्यावरण के सुरक्षा के निमित्त वृक्ष लगाने एवम उसकी देखभाल के लिए बतौर प्रोत्साहन जागरूकता सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव एवम ग्राम प्रधानो द्वारा आम जनमानस को वसुधा एवम पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी रामानंद वर्मा द्वारा बताया गया कि विश्व पृथ्वी दिवस का मूल उद्देश पृथ्वी ,जिसमे हमे यह जीवन मिला उसके पर्यावरण के सुरक्षा का संकल्प लेना है ।

जिसे ग्राम पंचायतों में स्थित अमृत सरोवरों पर स्वच्छ रखने एवम वर्षा जल संचलन तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण के साथ ग्रामवासियों को उसकी देखभाल के लिए बतौर संकल्प प्रोत्साहित किया जा रहा है ।

जिसकी जिम्मेदारी मे ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज सिंह , देवेश कुमार गोस्वामी , सौरभ चौधरी , सुशील सिंह , राजेश कुशवाहा , असदुल्लाह द्वारा अपने अपने ग्राम पंचायतो मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं