Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा मु0अ0स0 60/2023 धारा 452/376/323/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जालीराम पुत्र रामनाथ साकिन खेशिया मंसाछापर थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर व मु0न0 1904/12 धारा 323/504/506भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी सुवाष यादव पुत्र कन्हैया सा0 किन्नर पट्टी थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर, मु0न0 391/18 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी श्रीनरायन पुत्र महेन्द्र कुशवाहा साकिन कटाईभरपुरवा झउवा टोला थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon