Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डॉ अंजलि ने बढ़ाया क्षेत्र का मान-बलराम राव

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

कसया कुशीनगर। हौसले अगर बुलंद हो तो कामयाबी मीलनें से कोई रोक नहीं सकता कभी समाज में बेटियों को केवल घर की कामकाजी की दृष्टि से देखा जाता और लड़कों को लोग ज्यादे से ज्यादा ध्यान देते लेकिन सरकार का स्लोगन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने लोगों की सोच बदली और आज इसका असर देखने को मिल रहा हैं । और आज बेटियां बेटों से आगे निकल हर क्षेत्रों में कामयाबी की बुलंदियों को छु रही हैं और अपनें परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। टेकुआटार क्षेत्र के परवरपार गाँव की बेटी अंजलि ने क्षेत्र का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है। गर्भ में ही बेटियों की बलि देने वालों की आँखें खोल दी है। बेटे-बेटी में फर्क करने वालों को नारी शक्ति का एहसास कराया है। हजारों बेटों को मात देते हुए एमबीबीएस फाइनल की डिग्री प्राप्त किया है। जिसको लेकर शनिवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव बैंक कर्मचारी सत्य प्रकाश राव अंजुम इंटर कालेज के प्रबंधक शमसाद खान ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय भाजपा नेता संदीप जयसवाल मंटू राव राहुल ऊर्फ छोटे बाबु नें पहुंच कर बिटिया को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी और मीठाई खिलाते हुए कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचने का आशीर्वाद देते कहा। अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ती रहो बेटी अंजलि। निष्काम भाव से निरंतर सेवानद्ध रहो।

[horizontal_news]
Right Menu Icon