साफ संदेश
महाराजगंज/बरगदवा। जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तूभ के निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैद्य नशीली दवाओं को तस्करी एवं अपराध अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी पुरूषोत्तम राव के नेतृत्व में और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को मुन्ना गौंड पुत्र सुबास उम्र करीब 22वर्ष पंकज कुमार दुबे उर्फ़ डब्लू पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 35वर्ष अभियुक्त गण के पास से 90सीसी नशीली ऑनेरेक्स सिरप बरामद किया गया।और अभियुक्त गण को पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी पुरूषोत्तम राव उपनिरीक्षक जयहिंद भारती,का0इंद्रेश यादव,का0अमित यादव,एसएसबी निरीक्षक मुकेश कुमार,का0नवीन कुमार,एसएसबी का0धनंजय कुमार,एसएसबी का0राजकुमार यादव आदि पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।
बरगदवा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने नशीली दवा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।