साफ संदेश ( दुर्गेश मिश्र) संत कबीर नगर । नाथनगर ब्लाक अंतर्गत महुली थाना क्षेत्र के साखी ग्राम सभा अंतर्गत शंकरपुर ग्राम में शॉर्ट सर्किट सुबह 8:00 बजे पक्का मकान में आग लग गया जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया संतराज पुत्र जय श्री के द्वारा बताया गया की शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग जिसमें काफी सामान जलकर राख हो गया ।

सिलाई मशीन कूलर अलमारी बेड कुर्सी टेबल गेहूं चावल लोगों द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया परंतु घर में रखा जीविकोपार्जन के सारे साधन जल के राख हो गए जिससे काफी क्षति हुई मोबाइल टीवी बच्चों का मार्कशीट एलआईसी भारतीय जीवन बीमा के कागज तथा ₹20000 का चेक जल के राख हो गया घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।