Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

रोजा इफ्तार पार्टी में दिखा उत्साह

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

रोजा इफ्तार में सदभावना देखा गया – सुधीर राव

कसया कुशीनगर कसया तहसील क्षेत्र के गांव अहिरौली राजा में एचडीएफसी बैंक शाखा कसया के द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
पवित्र माहे रमजान के महिने में शाम को कुरान खुआनी व रोजा इफ्तारी का प्रोग्राम किया गया।इफ्तार पार्टी से पहले नमाज अदा की गई जिसमें रोजेदारों ने देश में खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी। इस इफ्तार पार्टी में विभिन्न समाज के रोजेदार शामिल हुए। और समाज के सभी बर्ग के लोग एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए और देश और प्रदेश की सलामती के लिए दुआ मांगी और सभी लोग स्वस्थ और प्रसन्न रहे इसके लिए दुआ किया इस कार्यक्रम में भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव पूर्व प्रधान अमित राव व बैंक शाखा कसया के कर्मचारी सत्यप्रकाश राव ने सभी रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए लोगों को अपने हाथों से इफ्तार पार्टी कराते हुए कहा कि समाज के हर बर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने के लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है जिससे समाज में उपजे कुरूतियो को दूर किया जा सके इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता शमसाद खान डिम्पल पांडेय अजित कुशवाहा जहांगीर खान रत्नेश श्रीवास्तव गयानेशवर जयसवाल आनन्द राय जावेद खान सिकन्दर खुर्शीद आलम कौशल जायसवाल किशोर निषाद अजय जयसवाल अयूब खान लखन मदेशिया कमलेश पटेल सैमुल्लाह खान बाबू खां राजेश जयसवाल प्रशान्त किशोर यादव आदि मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon