Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

श्री.श्री.1008 श्री लक्ष्मी नरायण महायज्ञ का निकला भव्य कलश यात्रा पुलिस दिखी मुस्तैद

Spread the love

औरंगजेब शेख जिला सह प्रभारी महाराजगंज

महाराजगंज।निचलौल जनपद महाराजगंज के स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र निचलौल के अन्तर्गत ग्राम सभा बैठवालिया दुर्गा मंदिर ब्रह्म नहर पर नारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है।जिसमें आज भव्य तरीके के क्षेत्र के लोगो द्वारा कलश यात्रा निकाला गया।और यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ आज से किया गया।इस यज्ञ के यज्ञाचार्य गिरिजेश त्रिपाठी गोरखपुर से है।जों अपने कथनों एवं सुन्दर वचन से क्षेत्र के लोगो को संबोधित करेंगे।और सुन्दर वचनों एवं अनुसरण योग्य बातों को लोगो के समक्ष रखेंगे।जिससे लोगो में एक नई चेतना की विचारधारा उत्पन्न हो सके।इस नारायणी महायज्ञ के पुजारी मधुसूधन पांडेय हैं।मिली जानकारी के अनुसार इस महायज्ञ में रोजाना रामचरित मानस के आधारित पर रात्रि 8बजे से दिन में 12 बजे तक लीला का कार्यक्रम भी रखा गया है।इस भव्य कलश यात्रा के दौरान आदर्श पुलिस चौकी के सभी जवान काफी मुस्तैद दिखाई दिए।और जगह जगह पर हर सड़कों एवं चौराहों पर मुस्तैद होकर चुस्ती और फुर्ती के साथ कलश यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में काफी सहयोग किए।इस कलश यात्रा में उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार,हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार,हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल अभिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल अजीत शाही,कांस्टेबल प्रमोद यादव,हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, जिला पंचायत सदस्य अम्बरीष तिवारी,बृजेश जायसवाल,सहित अन्य क्षेत्र के ग्रामवासी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon