साफ़ संदेश कुशीनगर
कसया कुशीनगर ् कुशीनगर विधायक पी एन पाठक के प्रस्ताव पर शासन ने कुशीनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के बिभिन्न वार्डों में 14 अदद वाटर एटीएम और 52 लाख बस अड्डे के सौन्दयीकरण के लिए शासन से धन आवंटित किया गया है इसको लेकर कुशीनगर पालिका परिषद क्षेत्र में बिकास की गति बढ़ेगा और कुशीनगर बिधान सभा में बिकास के लिए कई योजनाओं पर शासन स्तर पर बात चल रही है बहुत ही जल्द कइ परियना आयेगा
कुशीनगर विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बिधायक पीएन पाठक के प्रस्ताव पर कुशीनगर बिधान सभा के कुशीनगर नगर पालिका परिषद के बिभिन्न वार्डों में 14 अदद वाटर एटीएम और 1000 एल पी एच के आपूर्ति और अधिष्ठान कार्य हेतु प्रशासकीय एव बितीय स्वीकृति शासन द्वारा जारी किया गया है साथ ही साथ कसया बस अड्डे का सुन्दीकरण के लिए 52 लाख रुपए आवंटित हुआ है शासन स्तर पर कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के बिकास के लिए दर्जनों परियोजनाओं का स्वकृति मिलना बाकी है मिलते ही कुशीनगर बिधान सभा एक अलग पहचान बनायेगा




More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।