बैठक में अव्यवस्था पर भड़के कोटेदार और आशा बहुओं ने पारिश्रमिक नही मिलने पर जताई नाराजगी |
रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर। नाथनगर ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को बीडीओ अमरेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में ब्लॉक के कोटेदारों, पंचायत सहायकों, आशा बहुओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। गोल्डन कार्ड के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सभी इकाइयों से सहयोग की अपील की गई। बैठक शुरू होते ही मीटिंग हॉल में अव्यवस्था पर कोटेदारों की नाराजगी बाहर आ गई। सभी कोटेदारों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए खुद को बैठक से अलग कर लिया और मीटिंग हॉल से बाहर आ गए।

उसी समय हरपुर के कोटेदार प्रतिनिधि सौरभ यादव मोनू बैठक स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने कोटेदारों को सम्मान नही मिलने पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ अमरेश सिंह चौहान से वार्ता किया। श्री यादव ने बैठक में कोटेदारों के साथ हुए भेदभाव पूर्ण कृत्य पर बीडीओ से नाराजगी जताते हुए गोल्डन कार्ड के लक्ष्य पूर्ति के कार्य का बहिष्कार करने की धमकी दिया। सहमे बीडीओ ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि एक साथ ही सभी की बैठक होनी थी, सभागार में जगह की कमी के चलते कुछ अव्यवस्था हुई है लेकिन आशा बहुओं, पंचायत सहायकों और आंगनवाड़ी सहायिकाओं की बैठक के बाद अलग से कोटेदारों की बैठक की जाएगी। बीडीओ द्वारा दी गई नई व्यवस्था से जब सौरभ यादव मोनू ने कोटेदारों को अवगत कराते हुए शासकीय कार्य में सहयोग की अपील की गई तो कोटेदार मीटिंग में शामिल होने को तैयार हो गए। बाद में कोटेदारों के साथ बीडीओ की हुई बैठक में सभी कोटेदारों ने ग्राम पंचायत वार गोल्डन कार्ड बनाने के लक्ष्य में अपना शत प्रतिशत योगदान देने का आश्वासन दिया। वहीं आशा बहुएं सीएचसी अधीक्षक के रवैए के खिलाफ मीटिंग का बहिष्कार करते हुए सीएचसी की तरफ कूच कर गईं। इस दौरान कोटेदार रामप्रीत यादव, प्रतिनिधि महुली गणेश यादव, इलियास अहमद सहित सभी कोटेदार मौजूद रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।