
साफ संदेश कुशीनगर
कसया कुशीनगर ् कुशीनगर विधायक पी एन पाठक ने लखनऊ में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बिधान सभा के लिए दर्जनों परियोजनाओं की मांग रखते हुए होली की शुभकामनाएं दीं और पूर्व मे पास हुए परियोजनाओं के लिए आभार प्रकट किया
बता दें लखनऊ स्थित 5 काली दास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर कुशीनगर विधायक पी एन पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बिधान सभा के बिकास के लिए कुशीनगर बौद्ध पर्यटन क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मूलभूत बिकास कार्य एव सौदिर्यीकरण कुशीनगर में एक बड़ा एसटीडियम और स्पोर्ट्स कालेज की स्थापना कुशीनगर बाईपास का निर्माण और कसया रामकोला मार्ग का उच्चीकरण कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों को देखते हुए मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल एवं ड्रामा सेन्टर का निर्माण कुशीनगर बिकास प्राधिकरण में नियमित और अनियमित कर्मचारियों का आभाव कुशीनगर में स्टाम्प ड्यूटी की दो प्रतिशत की धनराशि 2016 से अभी तक बिकास कार्य के लिए नहीं मिला जिससे कुशीनगर बिकास प्राधिकरण का कार्य शुरू हो सके सहित दर्जनों गांवों और कस्बों के सड़क नाली निर्माण सहित बड़ी परियोजनाओं की मांग किया है जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए कार्रवाई की बात कही विधायक पी एन पाठक ने कहा कि कुशीनगर बिधान सभा के बिकास के लिए बहुत सारी योजनाएं जल्द धरातल पर दिखाई देगा



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।